प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशवासियों से ‘मन की बात’ में अपना विचार रखेंगे। पीएम मोदी ‘मन की बात’ में अलग-अलग मुद्दों और लोगों द्वारा भेजे गए विचारों व सुझावों पर अपनी बात साझा करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो पर ब्रॉडकास्ट होने वाले इस प्रोग्राम की शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 को हुई थी। ये अब तक 33 बार ब्रॉडकास्ट किया जा चुका है। वहीं, इस प्रोग्राम से अब तक ऑल इंडिया रेडियो यानी एआइआर को दो साल में करीब 10 करोड़ रुपए की कमाई हुई है।