स्वर्ण मंदिर में पीएम मोदी ने अपने हाथों से परोसा लंगर, देखें तस्वीरें

0
स्वर्ण मंदिर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी शनिवार को ‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन में भाग लेने से पहले स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने पहुंचे। स्वर्ण मंदिर में हजारों लोगों ने उनका स्वागत किया जो वहां घंटों से खड़े उनका इंतजार कर रहे थे। स्वर्ण मंदिर को रंगीन लाइटों और फूलों से सजाया गया था। पीएम मोदी ने ना सिर्फ अमृतसर में मत्था टेका बल्कि उन्होंने गुरुद्वारे में अपनी सेवा भी दी। बिना किसी प्रोटोकॉल के पीएम ने सभी को लंगर परोसा। गनी और मोदी को मंदिर परिसर के विभिन्न हिस्सों में ले जाया गया।

आपको बता दें कि इससे पहले मोदी और गनी हरमिंदर साहिब तक पहुंचने से पूर्व विरासत गलियारे से होकर गुजरे जिसको नए सिरे से संरक्षित किया गया है। दोनों नेताओं को स्वर्ण मंदिर की 24 कैरेट सोने की प्रतिकृति, पांच पुस्तकों का एक सेट, सरोपा तथा शॉल भेंट की गयी।

इसे भी पढ़िए :  मोदी के बड़े भाई ने संभाला मोर्चा, बीजेपी के लिए मांगे घर-घर जाकर वोट