प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी शनिवार को ‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन में भाग लेने से पहले स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने पहुंचे। स्वर्ण मंदिर में हजारों लोगों ने उनका स्वागत किया जो वहां घंटों से खड़े उनका इंतजार कर रहे थे। स्वर्ण मंदिर को रंगीन लाइटों और फूलों से सजाया गया था। पीएम मोदी ने ना सिर्फ अमृतसर में मत्था टेका बल्कि उन्होंने गुरुद्वारे में अपनी सेवा भी दी। बिना किसी प्रोटोकॉल के पीएम ने सभी को लंगर परोसा। गनी और मोदी को मंदिर परिसर के विभिन्न हिस्सों में ले जाया गया।
Served ‘Langar’ at the Golden Temple. pic.twitter.com/kCdomntSA4
— Narendra Modi (@narendramodi) December 3, 2016
आपको बता दें कि इससे पहले मोदी और गनी हरमिंदर साहिब तक पहुंचने से पूर्व विरासत गलियारे से होकर गुजरे जिसको नए सिरे से संरक्षित किया गया है। दोनों नेताओं को स्वर्ण मंदिर की 24 कैरेट सोने की प्रतिकृति, पांच पुस्तकों का एक सेट, सरोपा तथा शॉल भेंट की गयी।
Some more photos from the Golden Temple, Amritsar. pic.twitter.com/oA9L0VTitf
— Narendra Modi (@narendramodi) December 3, 2016