नोटबंदी के बाद से देशभर में आयकर विभाग का छापेमारी का सिलसिला जारी है। नए नोटों की बरामदगी को देखते हुए आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ED) लगातार देशभर में छापेमारी कर रही हैं। मंगलवार को गुजरात के वड़ोदरा में पुलिस ने एक घर से 19.67 लाख रुपए सीज किए, इनमें से 13 लाख की रकम नए नोटों (500 व 2000 रुपए) में हैं। साथ ही मध्य प्रदेश के बालाघाट में दो लोगों के पास से 15.40 लाख रुपए की रकम पुलिस ने बरामद की है। दोनों के पास 14.40 लाख रुपए नए नोटों के रूप में मिले। इस संबंध में पुलिस ने अभी तक विस्तृत जानकारी नहीं दी है।
Madhya Pradesh: Police seize Rs. 15.40 Lakh from two people in Balaghat. Rs. 14.40 Lakh in new Rs. 2000 notes pic.twitter.com/07NFbWYRnv
— ANI (@ANI_news) December 13, 2016
वहीं मंगलवार को ही बेंगलुरु से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के एक अफसर को गिरफ्तार किया गया है। आरबीआई के दफ्तर में तैनात सीनियर स्पेशल असिस्टेंट के. माइकल की गिरफ्तारी एक करोड़ 51 लाख 24 हजार रुपये के पुराने नोट को नए नोट में बदलने के मामले में की गई है।
Gujarat: Police seize Rs 19.67 Lakh from a house in Vadodara, Rs 13 Lakh in new notes. pic.twitter.com/6TRrqGnZaJ
— ANI (@ANI_news) December 13, 2016
आपको बता दें, मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक में काले धन को सफेद करने वाले सात दलालों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 93 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं। कर्नाटक के कई हिस्सों से भारी मात्रा में अवैध नकदी बरामद की गई है। कर्नाटक के अलावा देश के अन्य हिस्सों जयपुर, गुवाहाटी, सूरत, मुंबई और चेन्नई से भी कालाधन बरामद किया गया है। ज्यादातर जगहों से 2000 रुपये के नए नोट जब्त किए गए हैं।