इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने प्रशांत भूषण की आलोचना की थी। विवाद के बीच उन्होंने ट्वीट पर सफाई देते हुए कहा था, ‘रोमियो ब्रिगेड पर मेरे ट्वीट को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। मेरा मत है कि रोमियो ब्रिगेड के गठन के पीछे जो तर्क दिया गया है, उस हिसाब से तो श्रीकृष्ण भी छेड़खानी करने वाले लगते हैं।’ भूषण ने आगे लिखा, ‘हम तो बचपन से ही कृष्ण की कहानियों को सुनते हुए बड़े हुए हैं, कि कैसे वह गोपियों को छेड़ते थे। रोमिया स्क्वॉड का तर्क तो इसे भी आपराधिक हरकत बता देगा। मेरा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।’
We have grown up with legends of young Krishna teasing Gopis.The logic of Romeo squad would criminalise this.Didnt intend to hunt sentiments
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) April 2, 2017
उधर मथुरा समेत वृंदावन और गोवर्धन में लोगों ने सोमवार को प्रशांत भूषण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला फूंका। लोगों ने भूषण पर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर भी दी। लोगों का कहना है कि करोड़ों लोगों की आस्था जिन भगवान कृष्ण में है उनके खिलाफ अर्मायादित टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई हो।