यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गई एंटी रोमियो स्कवैड पर सुप्रीम कोर्ट के जज प्रशांत भूषण ने किये गये अपने ट्वीट के लिए माफी मांगते हुए कहा है कि उनको मकसद किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। मंगलवार सुबह एक ट्वीट कर उन्होंने कहा, “मुझे एहसास हुआ है कि रोमियो स्क्वॉड और कृष्ण पर मेरे ट्वीट को अनुचित रूप से पेश किया गया और इससे अंजाने में कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची। मैं माफी मांगता हूं और इसे हटा रहा हूं।”
I realise that my tweet on Romeo squads&Krishna was inappropriately phrased&unintentionally hurt sentiments of many ppl. Apologize&delete it
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) April 4, 2017
आपको बता दें कि प्रशांत ने यूपी में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचलों पर लगाम कसने के लिए एंटी रोमियो स्कवैड बनाई गई है। जिस पर प्रशांत भूषण द्वारा रोमियो की तुलना भगवान श्री कृष्ण से करने पर विवाद शुरू हो गया था। उन्होंने ट्वीट करता हुए लिखा, “महिलाओं से छेड़खानी रोमियो नहीं बल्कि कृष्ण करते थे।” उन्होंने लिखा था, “रोमियो ने अपने जीवन में केवल एक ही लड़की से प्यार किया, जबकि कृष्ण तो कई लड़कियों के साथ छेड़खानी करने के लिए प्रसिद्ध हैं। क्या मुख्यमंत्री आदित्यनाथ में इतनी हिम्मत है कि वह अपने मुस्तैद दस्ते का नाम ऐंटी-कृष्ण स्क्वॉड रख सकें?”
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर