रोमियो की तुलना श्री कृष्ण से करने पर घिरे प्रशांत भूषण, मांगी माफी

0
प्रशांत भूषण
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गई एंटी रोमियो स्कवैड पर सुप्रीम कोर्ट के जज प्रशांत भूषण ने किये गये अपने ट्वीट के लिए माफी मांगते हुए कहा है कि उनको मकसद किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। मंगलवार सुबह एक ट्वीट कर उन्होंने कहा, “मुझे एहसास हुआ है कि रोमियो स्क्वॉड और कृष्ण पर मेरे ट्वीट को अनुचित रूप से पेश किया गया और इससे अंजाने में कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची। मैं माफी मांगता हूं और इसे हटा रहा हूं।”

आपको बता दें कि प्रशांत ने यूपी में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचलों पर लगाम कसने के लिए एंटी रोमियो स्कवैड बनाई गई है। जिस पर प्रशांत भूषण द्वारा रोमियो की तुलना भगवान श्री कृष्ण से करने पर विवाद शुरू हो गया था। उन्होंने ट्वीट करता हुए लिखा, “महिलाओं से छेड़खानी रोमियो नहीं बल्कि कृष्ण करते थे।” उन्होंने लिखा था, “रोमियो ने अपने जीवन में केवल एक ही लड़की से प्यार किया, जबकि कृष्ण तो कई लड़कियों के साथ छेड़खानी करने के लिए प्रसिद्ध हैं। क्या मुख्यमंत्री आदित्यनाथ में इतनी हिम्मत है कि वह अपने मुस्तैद दस्ते का नाम ऐंटी-कृष्ण स्क्वॉड रख सकें?”

इसे भी पढ़िए :  आज करा लीजिए सारा काम, अब तीन दिन बंद रहेंगे बैंक

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse