राहुल ने मंदिर मार्ग थाने में मौजूद पुलिसवालों से पूर्व सैनिकों के परिजनों को छोड़ने को कहा। इस पर पुलिसवालों ने अपनी मजबूरी जता दी। इस पर राहुल ने भड़कते हुए कहा, ‘अगर ये अरेस्ट नहीं हैं, तो इन्हें बाहर निकालिए। ये शहीद के बेटे हैं। इन्हें छोड़िए नहीं तो मुझे और इन्हें भी अरेस्ट कीजिए। ये जो शहीद के बेटे हैं… हिंदुस्तान के अंदर आप इन्हें अरेस्ट कर रहे हैं। शर्म नहीं आती है आपको? इनका बेटा मरा है… ये उनके बाप हैं। ये उनके भाई है। आप इनको अरेस्ट कर रहे हैं। आपका नाम क्या है? (पुलिसवाले से) आपको क्या लगता है… क्या हिंदुस्तान के शहीद के परिजनों को अरेस्ट किया जाना चाहिए?’
Here Rahul Gandhi confronts Delhi Police for arresting the family of martyrs. Shame on Govt of India. #ModiIsScared pic.twitter.com/RfGmQQOFa8
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) November 2, 2016