राहुल ने कहा कांग्रेस मुक्त नारे पर मैंने बहुत सोचा। पीएम के नारे को गंभीरता से लिया। कांग्रेस पार्टी 100 साल पुरानी है। एक दिन फोटो देख रहा था। शिवजी के फोटो में मुझे कांग्रेस पार्टी का फोटो दिखाई दिया। शिवजी की फोटो में कांग्रेस का चिन्ह। गुरुनानक जी, बुद्ध, महावीर जी, हजरत अली जी की फोटो देखी, सब में कांग्रेस का चिन्ह। मैंने कर्ण सिंह से पूछा- हर धर्म में, इस्लाम, हिंदू, सिख ये चिन्ह है, ये हो क्या रहा है? उन्होंने कहा- इसका मतलब है डरो मत। वर्तमान हालात से डरो मत, सच्चाई का सामना करो। तीन-चार हजार साल पहले से लेकर आजतक हर धर्म में ये बात बताई जा रही है। अपनी सच्चाई से अपने हालात से डरो मत।
RAHUL GANDHI LIVE
Posted by Punjab Kesari on Wednesday, 11 January 2017