कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में जनवेदना सम्मेलन में कहा कि बीजेपी कि फिलॉसफी डरा कर शासन करने की है। जबकि कांग्रेस की फिलॉसफी सबको एक साथ लेकर चलते हुए किसी को डराने की नहीं है। कांग्रेस के रहते किसी को डरने की जरूरत नहीं है।
हमने किसानों से कहा, डरिए मत, आपकी जमीन आपकी ही है। कभी चिंता मत करना, लेकिन नरेंद्र मोदी ने क्या किया? उन्होंने लोगों में डर पैदा कर दिया…किसानों को लगता है कि उनकी जमीन छीन ली जाएगी। राहुल ने कहा- यहां दो मान्यताओं की लड़ाई है। ये हजारों साल पुरानी लड़ाई है। कांग्रेस पार्टी की मान्यता कहती है कि डरो मत। दूसरी की पॉलिसी कहती है- डरो और डराओ। बीजेपी की पॉलिसी देखो, उनका पूरा का पूरा लक्ष्य डराने का है।
राहुल ने कहा अमिताभ की फिल्म ‘नमक हलाल’ का डायलॉग है, उसी तर्ज पर ये कर रहे हैं। आपका लगता है तो बस यही सपना, राम-राम जपना, गरीब का माल अपना। नोटबंदी पर पीएम मोदी से सवालिया लहजे में राहुल ने पूछा कि बताइए कि इस फैसले के बाद कितना काला धन वापस आया।