कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर शुक्रवार को बड़ा हमला बोला है। राहुल ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) देश की अक्षम और संवेदन शून्य सरकार द्वारा लागू की जा रही है। राहुल ने कहा कि जीएसटी का कांग्रेस शुरू से समर्थन करती रही है। उन्होंने कहा, ‘हालांकि नोटबंदी की ही तरह जीएसटी को भी बिना तैयारी के ही लागू किया जा रहा है।’ गौरतलब है कि आज आधी रात को संसद के सेंट्रल हॉल में होने वाले जीएसटी कार्यक्रम का कांग्रेस बहिष्कार कर रही है।
केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए राहुल ने कहा कि जीएसटी अपार संभावनाओं वाला कर सुधार है। पर इसे बिना तैयारी के लागू किया जा रहा है, यह सही नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार इसे जनता के फायदे के लिए कम, खुद के प्रचार के ज्यादा इस्तेमाल कर रही है। भारत में ऐसे जीएसटी को लाए जाने की जरूरत है जो करोड़ों नागरिकों, छोटे व्यवसायियों और कारोबारियों को मुश्किल में न डाले। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने भी जीएसटी पर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा, ‘इसको आप इतना ऊंचा मत ले जाइए। आप जिसे दूसरी आजादी कह रहे हैं, यह अपमान है।’
But like demonetisation,GST is being executed by an incompetent&insensitive Govt w/o planning foresight &institutional readiness #GSTTamasha
— Office of RG (@OfficeOfRG) June 30, 2017
गौरतलब है कि कांग्रेस ने आज पीएम नरेंद्र मोदी के बयान वाला एक विडियो जारी किया जिसमें पीएम कह रहे हैं, ‘जीएसटी बिना पूरी तैयारी के लागू करने पर सफल नहीं हो सकता है।’ कांग्रेस ने फिर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, ‘मोदी जी कितनी जल्दी आप अपने शब्दों को भूल जाते हैं। बिना पूरी तैयारी के आप जीएसटी क्यों लागू कर रहे हैं?’
Unlike demonetisation, GST is a reform that @INCIndia has championed & backed from the beginning
— Office of RG (@OfficeOfRG) June 30, 2017
India deserves a #GST rollout that does not put crores of its ordinary citizens, small businesses & traders through tremendous pain &anxiety
— Office of RG (@OfficeOfRG) June 30, 2017
Modi ji how quickly you forget your own words. Why are you rolling out GST without developing the proper infrastructure #GSTTamasha pic.twitter.com/5urSMepFN3
— INC India (@INCIndia) June 30, 2017
बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विपक्ष से जीएसटी के लॉन्चिंग कार्यक्रम का बहिष्कार नहीं करने की अपील की है। केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने भी विपक्ष से अपने फैसले पर फिर विचार करने का आग्रह किया है। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और वामपंथी दलों ने आज आधी रात को होने वाले जीएसटी कार्यक्रम के बहिष्कार का ऐलान कर चुके हैं। हालांकि समाजवादी पार्टी ने विपक्षी एकता को झटका देते हुए जीएसटी लॉन्च कार्यक्रम में हिस्सा लेने का फैसला किया है।