राहुल गांध का केंद्र पर हमला, कहा- अक्षम और संवदेन शून्य सरकार लागू कर रही है जीएसटी

0
राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर शुक्रवार को बड़ा हमला बोला है। राहुल ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) देश की अक्षम और संवेदन शून्य सरकार द्वारा लागू की जा रही है। राहुल ने कहा कि जीएसटी का कांग्रेस शुरू से समर्थन करती रही है। उन्होंने कहा, ‘हालांकि नोटबंदी की ही तरह जीएसटी को भी बिना तैयारी के ही लागू किया जा रहा है।’ गौरतलब है कि आज आधी रात को संसद के सेंट्रल हॉल में होने वाले जीएसटी कार्यक्रम का कांग्रेस बहिष्कार कर रही है।

केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए राहुल ने कहा कि जीएसटी अपार संभावनाओं वाला कर सुधार है। पर इसे बिना तैयारी के लागू किया जा रहा है, यह सही नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार इसे जनता के फायदे के लिए कम, खुद के प्रचार के ज्यादा इस्तेमाल कर रही है। भारत में ऐसे जीएसटी को लाए जाने की जरूरत है जो करोड़ों नागरिकों, छोटे व्यवसायियों और कारोबारियों को मुश्किल में न डाले। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने भी जीएसटी पर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा, ‘इसको आप इतना ऊंचा मत ले जाइए। आप जिसे दूसरी आजादी कह रहे हैं, यह अपमान है।’

गौरतलब है कि कांग्रेस ने आज पीएम नरेंद्र मोदी के बयान वाला एक विडियो जारी किया जिसमें पीएम कह रहे हैं, ‘जीएसटी बिना पूरी तैयारी के लागू करने पर सफल नहीं हो सकता है।’ कांग्रेस ने फिर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, ‘मोदी जी कितनी जल्दी आप अपने शब्दों को भूल जाते हैं। बिना पूरी तैयारी के आप जीएसटी क्यों लागू कर रहे हैं?’

बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विपक्ष से जीएसटी के लॉन्चिंग कार्यक्रम का बहिष्कार नहीं करने की अपील की है। केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने भी विपक्ष से अपने फैसले पर फिर विचार करने का आग्रह किया है। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और वामपंथी दलों ने आज आधी रात को होने वाले जीएसटी कार्यक्रम के बहिष्कार का ऐलान कर चुके हैं। हालांकि समाजवादी पार्टी ने विपक्षी एकता को झटका देते हुए जीएसटी लॉन्च कार्यक्रम में हिस्सा लेने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़िए :  पूर्व सैनिक के अंतिम संस्कार में नेताओं का जमघट