राजीव गुबा को देश का नया गृह सचिव बनाया गया है। राजीव 1982 बैच के झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं। इससे पहले वह शहरी विकास सचिव के पद पर तैनात थे। केंद्र में आने से पहले गुबा 15 महीनों के लिए झारखंड के मुख्य सचिव रहे थे। गुबा के पास नीति निर्धारण और कार्यक्रमों को अमली जामा पहनाने का लंबा तजुर्बा हासिल है।