राजीव गुबा को बनाया गया देश का नया गृह सचिव

0

राजीव गुबा को देश का नया गृह सचिव बनाया गया है। राजीव 1982 बैच के झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं। इससे पहले वह शहरी विकास सचिव के पद पर तैनात थे। केंद्र में आने से पहले गुबा 15 महीनों के लिए झारखंड के मुख्य सचिव रहे थे। गुबा के पास नीति निर्धारण और कार्यक्रमों को अमली जामा पहनाने का लंबा तजुर्बा हासिल है।

इसे भी पढ़िए :  BREAKING NEWS: जम्मू-कश्मीर में स्कूली छात्रों ने किया सेना के जवानों पर पत्थरों से हमला

Click here to read more>>
Source: news state