राहुल गांधी की किसान यात्रा में जनता का समर्थन देखकर विपक्षी दल परेशान हो गए हैं : राजीव शुक्ला

0
राजीव शुक्ला

 

दिल्ली:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की उत्तर प्रदेश की किसान यात्रा को पूरी तरह से सफल बताते हुये कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने आज कहा कि यात्रा में आम जनता के मिल रहे जबरदस्त समर्थन से विपक्षी दल परेशान हो गये हैं और इस यात्रा के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं । विपक्ष के नेताओं की बयानबाजी से यह स्पष्ट हो गया है कि राहुल की किसान यात्रा से विपक्षी दलों की नींद उड़ गयी है ।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाने के लिये विधानसभा चुनाव लड़ेगी । किसी अन्य राजनीतिक दल को उत्तर प्रदेश में समर्थन देना या उनसे समर्थन लेना, इसका फैसला पार्टी हाईकमान करेगा ।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस उप्र में अपने दम पर लड़ेगी चुनाव: राहुल

ग्रीन पार्क स्टेडियम में 22 नवंबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच की तैयारियों का जायजा लेने आये शुक्ला ने बाद में बातचीत में कहा कि कांग्रेेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसान यात्रा की यही सफलता है कि विपक्ष उन्हें निशाना बना रहा है । यात्रा को पूरे प्रदेश में जिस तरह से आम जनता का जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है, उससे विपक्षी दल परेशान हो गये हैं और उनकी नींद उड़ गयी है । अभी ज्यों ज्यों यात्रा आगे बढ़ेगी और जनता का समर्थन मिलता जायेगा, विपक्षी दल कांग्रेस पर और ज्यादा हमला करेंगे ।

इसे भी पढ़िए :  सपा-कांग्रेस गठबंधन पर मुहर, सिर्फ घोषणा बाकी... लेकिन फंस सकता है ये पेंच। देखिए महागठबंधन पर खास चर्चा COBRAPOST IN-DEPTH

उनसे पूछा गया कि राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान केवल केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार को ही क्यों निशाना बना रहे हैं, अन्य राजनीतिक दलों को क्यों नहीं, इस पर शुक्ला ने कहा कि भाजपा ने चुनाव के पहले जनता से वायदे किये थे जिनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ है । केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है । इसलिये राहुल केंद्र सरकार पर ही निशाना साध रहे हैं । वैसे कल उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान बसपा और सपा पर भी निशाना साधा था ।

इसे भी पढ़िए :  ‘BJP का घोषणापत्र महज छलावा, जनता अब खोखले और हवा-हवाई वादों के झांसे में नहीं आएगी’

विधानसभा चुनाव के बाद किसी दल से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बाबत कोई भी फैसला पार्टी हाईकमान करेगा । वैसे कांग्रेस उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने के लिये चुनाव लड़ रही है ।