घाटी में लगातार हिंसा एवं एनआईए छापे के बाद उत्पन्न परिस्थितियों की समीक्षा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज से चार दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान राजनाथ सिंह राज्यपाल एनएन वोहरा और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात करेंगे और राज्य के हालात एवं सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करेंगे। वह राज्य में जम्मू-कश्मीर पुलिस जवानों, सीआरपीएफ और बीएसएफ के जवानों के साथ बातचीत करेंगे।
राजनाथ सिंह अपने इस दौरे में घाटी में स्थाई रूप से शांति बहाली, कश्मीर की जम्हूरियत में विश्वास बहाली, घाटी के सम्पूर्ण विकास और कानून-व्यवस्था की बहाली पर पूरा ध्यान केंद्रित करेंगे। गृह मंत्री ने जम्मू कश्मीर यात्रा पर जाने से पहले कहा है कि वह खुले दिमाग से कश्मीर दौरे पर जायेंगे। इस दौरान वह बातचीत के इच्छुक हर व्यक्ति से मिलने को तैयार हैं क्योंकि सरकार राज्य में हर समस्या का समाधान चाहती है।