रामनाथ कोविंद बने देश के 14 वें राष्ट्रपति, चीफ जस्टिस खेहर ने दिलाई शपथ

0
ram-nath-kovind
रामनाथ कोविंद बने देश के 14 वें राष्ट्रपति, चीफ जस्टिस खेहर ने दिलाई शपथ

रामनाथ कोविंद देश के 14 वें राष्ट्रपति बन गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जेएस खेहर ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को 21 तोपों की सलामी दी गई। शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रणब मुखर्जी और रामनाथ कोविंद ने कुर्सियों की अदलाबदली भी की।

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज से पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा की कानपुर से करेंगे शुरूआत

इस दौरान  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संबोधन में कहा कि पूरी विनम्रता के साथ पद ग्रहण कर रहा हूं। कोविंद ने कहा कि मैं एक छोटे से गांव से आया हूं। मैं एक मिट्टी के घर में पला बढ़ा हूं.” उन्होंने देश की जनता का आभार भी जताया । राष्ट्रपति ने कहा 21वीं सदी भारत की सदी होगी। कोविंद ने कहा डिजिटल राष्ट्र हमें ऊंचाई पर ले जाएगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आगे कहा भारत के प्रत्येक नागरिक पर हमें गर्व है। अकेली सरकार से राष्ट्र निर्माण नहीं हो सकता।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर के हालात पर गृहमंत्री ने फिर की उच्च स्तरीय बैठक

Click here to read more>>
Source: AAJ TAK