नोटबंदी के बाद 12.44 लाख करोड़ जमा, RBI ने जारी किए कुल 4.61 लाख करोड़ के नए नोट

0
RBI
फाइल फोटो।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को बताया कि 10 दिसंबर तक बैंकों में 12.44 लाख करोड़ मूल्‍य के अमान्‍य नोट जमा हो चुके हैं। RBI के अनुसार, 500 और 1000 रुपए के पुराने पर प्रतिबंध लगने के बाद से 4.61 लाख करोड़ रुपए के नए नोट जारी किए जा चुके हैं। बता दें, नोट बंदी के समय देश में कुल 15.4 लाख करोड़ रूपये के नोट सर्कुलेशन में थे।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो: ...कहीं चंद रुपयों के लिए लाइनों में दम तोड़ते लोग, तो कहीं महफिल में उड़ते 2000 के नए नोट

आरबीआई के डिप्टी गर्वनर एसएस मुद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 दिसंबर तक देश में कुल 12.4 लाख करोड़ रुपए मूल्य के नोट जमा कराए गए हैं। साथ ही सिस्टम में ज्यादा से ज्यादा नए नोट लाने के लिए केंद्रीय बैंक लगातार काम कर रहा है। सीबीआई की ओर से आरबीआई के एक अधिकारी को पकड़े जाने के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मुद्रा ने कहा कि आरबीआई के एक जूनियर अधिकारी को अनियमितताओं के लिए सस्पेंड कर दिया गया है, लेकिन ज्यादातर बैंक कर्मचारी उनकी ओर से की गई कड़ी मेहनत के लिए बधाई के पात्र हैं।

इसे भी पढ़िए :  केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू हो सकते है एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार !

साथ ही, आरबीआई के डिप्टी गवर्नर ने लोगों से अपील की है कि वो नई करेंसी को अपने हाथ में रखने के बजाए उसका इस्तेमाल करें। उन्होंने बताया कि आरबीआई की तरफ से 21.8 बिलियन नोटों के बंडल बैंक और उनकी शाखाओं की ओर से जारी किए गए हैं जिसमे से करीब 20.1 बिलियन बंडल नोट छोटे गुणांक मसलन, 10,20, 50 और 100 रुपए के हैं।

इसे भी पढ़िए :  जहरीली हवा पर NGT सख्त, खुले में कूड़ा जलाने पर लगाया प्रतिबंध