वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद आरोप प्रत्याआरोप का सिलसिला जारी है। इस बीच कांग्रेस ने बीजेपी और आरएसएस को निशा साधते हुए कहा कि राजनीतिक विचारों और अपनी बेलाग टिप्पणियों के लिए मशहूर गौरी लंकेश की जिस तरह हत्या हुई, उससे सबसे पहले हिंदूवादी विचारधारा निशाने पर आई। इस बयान पर आरएसएस ने पलटवार करते हुए कहा कि हत्या की निंदा की और कार्रवाई की मांग। वहीं बीजेपी ने कहा कि बिना सबूत कोई उंगली न उठाए। साथ ही बीजेपी ने कहा कि कानून-व्यवस्था राज्य का मसला है, केंद्र का नहीं और कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है।
































































