RSS नेता के विवादित बोल, ‘केरल के सीएम का सिर काटकर लाने वाले को मिलेगा एक करोड़ का इनाम’

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

चंद्रावत ने कहा, “ऐसे गद्दारों को इस देश के अंदर रहने का कोई अधिकार नहीं है। लोकतंत्र की हत्या करने का कोई हक नहीं है ऐसे गद्दारों को। भूल गए गए क्या गोधरा को, 56 मारे थे, 2000 कब्रिस्तान में चले गए। घुसा दिए उनको अंदर इसी हिंदू समाज ने। 300 प्रचारक और कार्यकर्ताओं की हत्या की है न तुमने, 3 लाख नरमुंडों की माला पहनाऊंगा भारत माता को। वामपंथियों सुन लो।” हालांकि इसपर प्रतिक्रिया देते हुए केरल सीएम विजयन ने भी संघ पर कइयों के सिर लेने का आरोप लगा दिया है।

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल का बुरा हाल: सुबह दिल्ली में दुर्गती, दोपहर को पंजाब में फजीहत