RSS के एक नेता ने धरना-प्रदर्शन के दौरान एक भड़काऊ भाषण देते हुए ऐसा एलान कर दिया जिसने सभी को सकते में डाल दिया। उन्होने एलना कराते हुए कहा कि वो केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन का सिर काटने वाले को एक करोड़ रूपये देंगे। उज्जैन के RSS महानगर प्रचार प्रमुख कुंदन चंद्रावत के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में बवाल मच गया है। संघ नेता के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केरल के सीएम विजयन ने कहा कि संघ ने कइयों के सिर लिए हैं।
#WATCH RSS Mahanagar Prachar Pramukh of Ujjain Kundan Chandrawat says, he’ll reward the person who brings him Kerala CM P.Vijayan’s head pic.twitter.com/yiBwWs6ftF
— ANI (@ANI_news) March 2, 2017
Its my personal view;gave explosive statement just like Bhagat Singh used bomb on British.They must know Hindus aren’t sleeping-K.Chandrawat pic.twitter.com/DISl8XISq3
— ANI (@ANI_news) March 2, 2017
चंद्रावत ने केरल में मार्क्सवादियों के अत्याचार के विरुद्ध आयोजित धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में कई विवादास्पद और भड़काऊ बयान दे डाले। चंद्रावत ने केरल के मुख्यमंत्री को हत्या का दोषी करार दिया। उन्होंने कहा, “उस गद्दार को लगता है कि हिंदुओं के खून में शिवाजी का गौरव नहीं है, हिंदुओं के खून में वह जज्बा नहीं है, मैं इस मंच से घोषणा करता हूं डॉ कुंदन चंद्रावत, संपत्ति है मेरे पास इतनी, इसलिए घोषणा करने की हिम्मत कर रहा हूं, एक करोड़ रुपये का मकान है, उसका सिर काटकर लाकर दे कोई, मैं मकान और वह जायदाद उसके नाम कर दूंगा।”
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश