Use your ← → (arrow) keys to browse
गुजरात विधानसभा के बाहर गुरुवार को एक युवक ने राज्य के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा पर जूता फेंका। घटना के वक्त गृहमंत्री मीडिया से बात कर रहे थे। करीब 30 साल के युवक की पहचान गोपाल भाई इटालिया के रूप में हुई है। वह राज्य सरकार का कर्मचारी बताया जा रहा है।
 
गुरुवार को जब गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे, उसी वक्त एक युवक ने उन पर जूता फेंक दिया। हालांकि मंत्री को यह जूता नही लगा है। इस घटना के तुरंत बाद पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
#WATCH: Man attempts to hurl shoe at Pradipsinh Jadeja, Gujarat minister of state for home in Gandhinagar, detained by police. pic.twitter.com/wTtzihRhSN
— ANI (@ANI_news) March 2, 2017
Use your ← → (arrow) keys to browse
































































