आरएसएस की वर्दी में से हाफपैंट हटा, नयी वर्दी की बिक्री शुरू

0
आरएसएस

 

दिल्ली:

पिछले 90 साल से आरएसएस की पहचान के तौर पर रहे खाकी हाफपैंट की जगह 11 अक्तूबर से भूरे रंग का ट्राउजर ले लेगा और 250 रूपये कीमत के साथ नये ड्रेस की बिक्री शुरू कर दी गयी है।

इसे भी पढ़िए :  पार्टी के बहाने घर बुलाकर जेएनयू छात्रा से गैंगरेप, दो अफगान नागरिक गिरफ्तार

सूत्रों के मुताबिक सत्तारूढ़ भाजपा की वैचारिक मेंटर आरएसएस के सदस्यों को पहले चरण में करीब सात लाख ट्राउजर मुहैया कराए जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  पश्चिम बंगाल में एक बार फिर आमने-सामने हो सकती है BJP और TMC

आरएसएस औपचारिक रूप से संगठन का संस्थापना दिवस विजयादशमी से नये गणवेश को धारण करेगा जो कि इस साल 11 अक्तूबर को पड़ेगा।

इसे भी पढ़िए :  अनिल विज के बयान पर राहुल गांधी ने साधा निशाना, कहा- 'हिटलर और मुसोलिनी भी बहुत दमदार ब्रांड थे'