Use your ← → (arrow) keys to browse
एक अन्य मेसेज ने वॉट्सएप पर जोर पकड़ा जिसके मुताबिक कहा गया कि जिनके घर में शादी है, वे शादी के कार्ड पर अपने एरिया के डीसीपी से मुहर लगवाकर RBI से 5 लाख रुपये निकाल सकते हैं।
एक तस्वीर फेसबुक, वॉट्सऐप पर बहुत शेयर की गई। इसमें कहा गया कि 2000 के नोट में टाइपिंग एरर है और जिस जिस नोट में यह गड़बड़ है उन नोटों को वापस मंगाया जा सकता है। जबकि, यह गड़बड़ थी ही नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस नोट के पिछले हिस्से में तरफ में ‘दो हजार रुपया’ को ‘दोन हजार रुपया’ लिखा था जबकि यह असल में टाइपिंग एरर नहीं, बल्कि कोंकणी भाषा में लिखा था।
50 और 100 रुपए के नोट बंद होने की बात भी जोर पकड़ रही है। जबकि अभी तक ऐसा कोई निर्देश सरकार या केंद्रीय बैंक की ओर से नहीं आया है।
Use your ← → (arrow) keys to browse































































