पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि कुछ सरकारी और निजी बैंकों द्वारा कैश ट्रांजैक्शन पर बढ़ाए गए चार्ज एक गलत नीतिगत कदम है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “खातों में जमा और निकासी पर बढ़ाए गए बैंक चार्ज सबसे प्रतिगामी कदम है।” उन्होंने कहा, “अगर ग्राहक चार्ज से बचने के लिए एक बार में ही सारा पैसा निकाल कर घर पर रख ले तो क्या बैंक उससे खुश होंगे?”
(1/2) Bank charges for depositing cash and withdrawing cash is most retrograde step.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) March 5, 2017

