इस राज्य में शराब पीना हुआ महंगा, सरकार ने 20 फीसदी तक बढ़ाई कीमत

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

हरियाणा में अगले वित्त वर्ष से शराब 20 फीसदी तक महंगी हो जाएगी। हरियाणा में अब शराब पीने वालों को ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। हरियाणा सरकार में आबकारी एवं कराधान मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने रविवार को नई नीति की घोषणा करते हुए वर्ष 2017-18 की नई आबकारी नीति लागू की। नई नीति से बाद वैट, आबकारी शुल्क और लाइसेंस फीस बढ़ोत्तरी होगी।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में पाक ने फिर तोड़ा संघर्ष विराम, सेना का एक जवान शहीद

इस नीति के बाद राज्य में शराब के दामों में बढ़ोतरी से राजस्व को 5500 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। वहीं पिछले साल राज्य सरकार को 4900 करोड़ मिले थे। हरियाणा सरकार के मुताबिक इस बार 185 पंचायतों में इस बार ठेके नहीं खुलेंगे क्योंकि इन पंचायतों ने गांव में शराब के ठेके ना खोलने का आग्रह किया था। जिसे खट्टर सरकार ने मान लिया।

इसे भी पढ़िए :  गो सेवा आयोग की नई पहल, हरियाणा में खुलेगा गो विश्वविद्यालय, सरकार को भेजा प्रस्ताव

ये बढ़ी हुई कीमती दिल्ली से सटे फरीदाबाद, बहादुरगढ़, गुरुग्राम में भी लागू हो जाएगी। हरियाणा के आबकारी एवं कराधान मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के मुताबिक करीब 500 शराब की दुकानें स्थानांतरित की जाएंगी। ऐसा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद किया गया है। क्योंकि कोर्ट ने आदेश दिया था कि राष्ट्रीय राजमार्ग और राजमार्गों के 500 मीटर के दायरे में शराब की कोई दुकान नहीं होगी। हालांकि ये नियम 500 मीटर के दायरे में आने वाले बार और PUBS पर लागू नहीं होगा।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर का राजनीतिक हल चाहती है कांग्रेस - आजाद

बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse