वाराणसी में ही हैं मोदी के बड़े भाई सोमनाथ, लेकिन….

0
वाराणसी
फोटो साभार

वाराणसी : वाराणसी के अस्सी घाट पर हरी शर्ट पहने 75 वर्षीय एक व्यक्ति आम पर्यटक की तरह आपके पास से गुजर जाए तो आपको कोई आश्चर्य नहीं होगा, क्योंकि यह यहां रोज की दिनचर्या है। लेकिन सोमभाई कोई सामान्य पर्यटक नहीं हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े भाई हैं। एक सप्ताह में दूसरी बार वाराणसी की यात्रा पर आए सोमभाई कहते हैं कि उनकी यात्रा का रविवार को हुए पीएम मोदी के रोड शो से कोई लेना-देना नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  मुलायम पर बिफरे रामगोपाल, कहा- ‘अमर की खूबियां बताएं नेताजी’

सोमभाई कहते हैं, ‘इन चीजों को पीएम पर ही छोड़ दें।’ सोमभाई पीएम के रोड शो के लिए आने से कुछ देर पहले ही वाराणसी पहुंचे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं दो बार वाराणसी आया हूं, लेकिन इसका उद्देश्य प्रचार करना नहीं है। मैं यहां घूम रहां हूं, लोगों से बात कर रहा हूं, उनसे मिल रहा हूं। यहां लोगों का गुस्सा मुझे दिखाई दे रहा है।’

इसे भी पढ़िए :  यूपी इलेक्शन: चौथे चरण में दागियों की भरमार, कोई भी पार्टी नहीं है अछूती

गंगा में डुबकी लगाने जाने से पहले सोमबाई एसपी के चुनावी स्लोगन ‘काम बोलता है’ पर तंज कसते हुए कहते हैं, ‘वे यहां 10 सालों में एक पुल नहीं बना सके। मीरजापुर में भी यही स्थिति है। पहले मुलायम सरकार, फिर मायावती और फिर अखिलेश। जनता सब देख रही है और वही फैसला करेगी। कोई भी उनको (पीएम मोदी) को जनता के दिलों से नहीं निकाल सकता है।’

इसे भी पढ़िए :  यूपी चुनाव: बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट, BSP से आए स्वामी प्रसाद मौर्य को भी टिकट