तीन तलाक को लेकर देशभर में सियासत गरमा रही है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के महोबा में रैली के दौरान अपने भाषण मे पहली बार तीन तलाक का मुद्दा उठाया और कहा मुस्लिम महिलाओं के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। जिसके बाद मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने तीन तलाक पर चुप्पी तोड़ते हुए मोदी पर हमला बोला और कहा धार्मिक मुद्दो पर विवाद खड़ा करना बेहद निंदनीय। मायावती ने तीन तलाक पर सियासत का विरोध किया है।
मायावती ने कहा कि तीन तलाक का मुद्दा जिस धर्म का है उसी पर छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आरएसएस अपने एजेंडे को किसी धर्म पर नहीं थोपे। उन्होंने कहा कि तीन तलाक के मुद्दे पे सियासत बंद होनी चाहिए।
मायावती ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, मुस्लिम पर्सनल लॉ पर घिनौनी राजनीति कर रहे है मोदी। साथ साथ मायावती ने पीएम को नसीहत देते हुए कहा धार्मिक मुद्दो से दखल न दे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक मुद्दा उठाते हुए कहा, हिंदुस्तान की मुस्लिम औरतों को उनका हक दिलाना संविधान के तहत हमारी जिम्मेदारी है, मुद्दे को विपक्ष और सरकार का नहीं बनाना चाहिए। पीएम ने कहा कि तीन तलाक का मुद्दा किसी पार्टी विशेष का नहीं है। उन्होंने कहा कि जो कुरान को जानते हैं वह टीवी पर आकर चर्चा करें। उन्होंने कहा कि मुसलमानों में भी लोग सुधार चाहते हैं।