समाजवादी पार्टी में उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को पूरे दिन पार्टी और यादव परिवार का हाई-वोल्टेज ड्रामा जारी रहा। लखनऊ में बैठक के दौरान हुए हंगामे के बाद से सुलह की कोशिश जारी रही, लेकिन सुलह का रास्ता नहीं निकल पाया। वहीं आज मुलायम सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें अखिलेश यादव इसमें शामिल नहीं हुए। शिवपाल जरूर मुलायम के साथ थे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुलायम सिंह ने कहा कि हमारा परिवार एक है, पार्टी एक है। पूरी ताकत से सभी नेता एक हैं। पार्टी में कुछ लोग साजिश कर रहे हैं। अखिलेश मुख्यमंत्री बने रहेंगे। अमर सिंह को पार्टी से नहीं निकाला जाएगा। मंत्रियों की वापसी का फैसला सीएम पर छोड़ता हूं। 2017 में पार्टी का नेता के सवाल पर मुलायम सिंह ने कहा कि इस पर फैसला बहुमत के बाद करेंगे। विधायक ही अपना नेता चुनेंगे। वहीं रामगोपाल पर मुलायम ने कहा कि उसकी बात का कोई महत्व नहीं है। कैबिनेट में शिवपाल की वापसी पर कहा की इस पर फैसला अखिलेश लेंगे। मुलायम सिंह ने स्पष्ट किया कि वो मुख्यमंत्री बनने के इच्छुक नहीं हैं।
इससे पहले मंगलवार सुबह मीडिया से बातचीत में शिवपाल ने कहा कि पार्टी में सबकुछ ठीक है। जो भी नेताजी कहेंगे उसका पालन होगा। सरकार में वापसी के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि जो भी नेताजी कहेंगे मैं उसका पालन करूंगा।