अक्षय कुमार ने जवानों को भेजा ये खास संदेश, देखें वीडियो

0
अक्षय कुमार

एक्टर अक्षय कुमार ने इस दिवाली पर देश के जवानों को एक वीडियो के जरिये दिवाली की मुबारकबाद दी है। वीडियो में उन्होने कहा है, ‘त्योहारों को सेलिब्रेट करने का मज़ा तब है जब आपकी फॅमिली आपके साथ हो, और हम अपने परिवार के साथ ये पल आपकी वजह से बिता पाते हैं। आप हमें जाने बिना, हमारी रक्षा करते हैं।’

इसे भी पढ़िए :  जल्द मां बनने वाली हैं करीना, सैफ ने की प्रेगनेंसी की पुष्टि

‘मैं ये दिवाली अपने देश के जवानों को डेडिकेट करता हूं, हम आपकी वजह से हैं, मेरा ये मैसेज हमारे जवानों के लिए है।’

इसे भी पढ़िए :  अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर शेयर किया रवीन्द्रनाथ टैगोर का ये खास वीडियो

अक्षय ने सभी देशवासियों से अपील की कि वो इस दिवाली को स्पेशल बनाने के लिए जवानों को www.mygov.in या नरेंद्र मोदी एप्लिकेशन के जरिये दिवाली का संदेश भेजें।

इसे भी पढ़िए :  'रुस्तम' और 'मोहेंजो-दारो' की टक्कर में अक्षय का सलमान का फुल सपोर्ट, देखें वीडियो

देखिये अक्षय का ये वीडियो: