बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर राष्ट्रगान का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रवीद्रनाथ टैगोर जन मन गण गाते नज़र आ रहे हैं। ये वीडियो कब का है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है लेकिन वीडियो देखकर पता चल रहा है कि ये काफी पुराना है।
अमिताभ ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि राष्ट्रगान के रचयिता रवींद्रनाथ टैगौर खुद गा रहे हैं, अविश्वसनीय- ये असली फुटेज है। टैगोर दुनिया के अकेले ऐसे कवि हैं, जिनकी रचनाएं दो देशों का राष्ट्रगान हैं। भारत का राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ और बांग्लादेश का राष्ट्रीय गान ‘आमार सोनार बांग्ला’
पहले राष्ट्रगान को रवींद्रनाथ टैगौर ने बंगाली में लिखा था, लेकिन इसका हिंदी संस्करण संविधान सभा द्वारा 24 जनवरी 1950 को स्वीकार किया गया। 1911 में टैगोर ने राष्ट्रगान के गीत और संगीत को रचा था और इसको पहली बार कोलकाता में 27 दिसंबर 1911 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की मीटिंग में गाया गया था
T 2516 – AMAZING ..!! Rabindra Nath Tagore, the writer of the National Anthem, singing it .. incredible original footage !! pic.twitter.com/zpRvxwN32I
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 27, 2017