अमित शाह के काफिले ने गाय को मारी टक्कर, बीजेडी नेता ने ऐसे ली चुटकी

0
अमित शाह
Source: Jansatta

जब देश भर में गौरक्षा के नाम पर हत्याएं हो रही हैं, ऐसे समय में ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के काफिले में एक कार ने गाय को टक्कर मार दी। इससे गाय घायल हो गई। इस वाकिये पर राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) ने बीजेपी पर निशाना साधा है।

 

 

बीजेडी नेता और लोकसभा सांसद तथागत सत्पथी ने कहा, “अमित शाह के काफिले ने बरचाना में गाय को टक्कर मारी। वह बुरी तरह घायल हुई। होली काउ!” सांसद ने यह ट्वीट भाजपा अध्यक्ष पर चुटकी लेते हुए किया।

इसे भी पढ़िए :  नमाज पर छुट्टी को लेकर उत्तराखंड में सियासत, बीजेपी ने फैसले को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

 

एक पुलिस अधिकारी ने कहा यह घटना बुधवार को जजपुर जिले में नेशनल हाइवे नंबर 5 पर बंडालो इलाके में हुई। बैरी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर इंचार्ज निरंजन सबर ने कहा, “अमित शाह के काफिले का एक वाहन गाय से टकरा गया। गाय सड़क पार कर रही थी। गाय को भी चोट आई और वीआईपी स्टीकर वाली इस कार में भी टूट-फूट हुई है।” पुलिस अधिकारी ने बताया कि अमित शाह जिस कार में थे वो पहले ही वहां से निकल चुकी थी।

इसे भी पढ़िए :  अरुणाचल के छात्र से बेंगलुरु में दरिंदगी, मकान मालिक ने की मारपीट और चटवाए जूते

 

हालांकि, गाड़ी से टक्कर लगने के बाद एक बीजेपी नेता ने गाय को पशु चिकित्सालय पहुंचाया, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब चुटकियां ली गईं।

 

एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, ‘अमित शाह के काफिले ने ओडिशा में गाय को टक्कर मारी। लगता है गाय नक्सलवादी थी, इसलिए गोरक्षा दल ने कुछ नहीं किया।’

 

वहीं, एक अन्य ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘अमित शाह लकी थे कि वह वहां थे, जहां बीजेपी की सत्ता नहीं है, वहां नहीं हैं जहां सत्ता बीजेपी के हाथ में है, जहां पीट-पीटकर मार डाला जाता है।’

इसे भी पढ़िए :  वीडियो: CRPF जवान की राजनाथ से गुजारिश- 'अगर थोड़ी भी शर्म है तो ना दें शहीदों का श्रद्धांजली'

 

बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 3 जुलाई से ओडिशा के 3 दिवसीय दौरे पर थे। इसी साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसे देखते हुए उनका यह दौरा अहम था। शाह ने गंजमान जिले से दौरे की शुरुआत की थी, जहां स्थानीय लोगों को घरों में जाकर भोजन भी किया था।