नासिक के यहां के साईखेड़ा गांव के नजदीक एक तेंदुए के हमले में एक चार साल के बच्चे की मौत हो गयी। जंगल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पीटीआई भाषा के हवाले से खबर है कि इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम और दहशत का माहौल है।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ये घटना शुक्रवार शाम की है जब जिले के साईखेड़ा के नजदीक कुटेवस्ती का निवासी सार्थक सोल्स गन्ने के खेतों में खेल रहा था ,वहीं पर उसका परिवार काम कर रहा था। जैसे ही जंगली से आए तेंदुए ने उस बच्चे पर हमला किया, उसकी दादी ने चिल्लाकर सबको बुलाया। लेकिन स्थानीय लोग जब तक घटनास्थल पर पहुंचे तब तक तेंदुआ उस बच्चे को घने जंगल में खींच कर ले जा चुका था।
बाद में जब काफी संख्या में लोग उस बच्चे को बचाने के लिए जंगल में गए तब तक वह तेंदुआ गायब हो गया था।अधिकारियों ने बताया कि उस बच्चे को जल्दी ही चंदोरी गांव के नजदीक एक अस्पताल में ले जाया गया।। हालांकि, चिकित्सकों ने पहुंचते ही उसे मृत घोषित कर दिया।
अगले स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर और देंखे वीडियो