‘साइकिल’ के लिए चुनाव आयोग के दरबार में मुलायम और अखिलेश गुट ने दी दलीलें, फैसला सुरक्षित

0
साइकिल
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

समाजवादी पार्टी (एसपी) में जारी वर्चस्व की लड़ाई के बीच शुक्रवार को भी यह तय नहीं हो पाया कि साइकिल चुनाव चिह्न पर अखिलेश यादव खेमे का हक है या मुलायम सिंह यादव गुट का। दरअसल, चुनाव आयोग ने इस मामले पर सुनवाई पूरी कर ली है और अगले आदेश तक अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। सूत्रों का कहना है कि आयोग 17 जनवरी तक इस बारे में फैसला दे सकता है।

इसे भी पढ़िए :  सपा में घमासान, टिकट बंटवारे से नाराज अखिलेश ने सरकार से बाहर किए दो मंत्री

मुलायम और अखिलेश खेमे के नेता अपने-अपने वकीलों के साथ आयोग पहुंचे थे, जिन्होंने अपनी दलीलें आयोग के सामने रखीं। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आयोग में करीब चार घंटे तक सुनवाई चली। सुनवाई के बाद अखिलेश खेमे के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि आयोग में सुनवाई पूरी हो गई है और उसने कहा है कि जल्द ही वह अपना फैसला सुनाएगा। सिब्‍बल ने कहा कि आयोग जो भी फैसला देगा, वह उनके पक्ष को मंजूर होगा।

इसे भी पढ़िए :  अब अखिलेश सरकार द्वारा बांटे गये इस पुरस्कार पर गिरेगी योगी की गाज
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse