‘साइकिल’ के लिए चुनाव आयोग के दरबार में मुलायम और अखिलेश गुट ने दी दलीलें, फैसला सुरक्षित

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

सुनवाई के दौरान अखिलेश खेमे की ओर से कहा गया कि अखिलेश यादव को पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है, इसलिए सिंबल पर भी उन्हीं का अधिकार बनता है। उधर मुलायम पक्ष ने अपनी दलील में कहा कि रामगोपाल द्वारा बुलाया गया अधिवेशन ही असंवैधानिक था क्योंकि रामगोपाल पार्टी से बर्खास्त किए जा चुके थे। पार्टी की स्थापना मुलायम ने की थी, इसलिए ‘साइकल’ उन्हीं की है। चुनाव आयोग ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखा लिया। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग 17 जनवरी से पहले कोई फैसला सुना देगा क्योंकि अगर 17 जनवरी तक आयोग कोई फैसला नहीं ले पाता है, तो साइकल चुनाव चिह्न को फ्रीज कर दिया जाएगा। इसी दिन यूपी में पहले चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। उधर, अखिलेश खेमे के नेता नरेश अग्रवाल ने बताया कि चुनाव आयोग से सामने सभी मुद्दे पर बहस हुई है और आयोग के फैसले का इंतजार है। उन्होंने कहा, ‘ हमें चुनाव आयोग के फैसले का इंतजार करना चाहिए।’

इसे भी पढ़िए :  आधुनिक शिक्षा का भारतीयकरण एक अहम पहल :नायडू

बता दें कि समाजवादी पार्टी में पिछले काफी समय से वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। अखिलेश ने पिता मुलामय के खिलाफ जाते हुए पार्टी का अधिवेशन बुला कर खुद को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित करवा लिया था। साथ ही शिवपाल को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने के अलावा अमर सिंह को पार्टी से बर्खास्त भी करवा दिया था। हालांकि मुलायम खेमा इस अधिवेशन की वैधता पर ही सवाल खड़े कर रहा है, जबकि अखिलेश खेमे का दावा है कि ज्यादातर विधायकों, सांसदों और पार्टी पदाधिकारियों का समर्थन अखिलेश को हासिल है। अखिलेश ने 200 से ज्यादा विधायक अपने समर्थन में जुटाकर अपनी ताकत भी दिखाई थी, जबकि मुलायम के समर्थन में काफी कम विधायक आए थे।

इसे भी पढ़िए :  केदारनाथ के ट्रैक पर मिले दर्जनो नरकंकाल, जांच में जुटी टीमें
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse