कपिल मिश्रा के आरोपों पर केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी, पढ़िए क्या कहा

0
केजरीवाल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली सरकार में पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा, आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं। मिश्रा द्वारा लगाए आरोपों को लेकर दिल्ली के सीएम ने रविवार को चुप्पी तोड़ी। आरोपों पर बोलते हुए केजरीवाल ने कहा, “अगर उन पर लगाए गए एक भी आरोप सही होते तो वह जेल में होते।” उन्होंने यह बात पार्टी कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। इस बैठक में आप के सभी बड़े नेता, विधायक और मंत्री मौजूद रहे। हालांकि पार्टी छोड़ने की धमकी देने वाले सीनियर लीडर कुमार विश्वास ने इस सम्मेलन से दूरी बनाई रखी।

इसे भी पढ़िए :  मुझे लोग देवी मानते हैं इसलिए कर रहे हैं प्रदर्शन- मायावती

कपिल मिश्रा के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा, “मैं क्यों इस तरह के आरोपों पर प्रतिक्रिया दूं? दिल्ली की जनता मेरे ऊपर लगाए गए इन आरोपों पर विश्वास नहीं करती हैं और न ही ये मेरे विरोधी हैं। अगर मेरे ऊपर लगाया गया एक भी आरोप सही पाया जाता है, मैं उसी समय जेल में होते।” दिल्ली के सीएम ने कहा कि मिश्रा द्वारा उन पर लगाए गए आरोप प्रतिक्रिया के योग्य नहीं है। केजरीवाल ने बेदखल किए गए आप नेताओं द्वारा किए गए हमले को लेकर भी जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि जब अपने हमला करते हैं तो तकलीफ होती है।

इसे भी पढ़िए :  स्टिंग ऑपरेशन में रिश्वत लेते दिखे 'आप' नेता सुच्चा सिंह, पार्टी से होगी छुट्टी!
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse