तेलंगाना में सत्ताधारी गठबंधन के दो प्रमुख दलों के कार्यकर्ताओं के ऐसी भिड़ंत हुई कि भरी बैठक में कुर्सियां चलने लगी। आपको बता दें कि तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र पार्टी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार है। यहां के पेडापल्ली जिले में उस समय स्थिति काफी बिगड़ गई जब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बैठक में कांग्रेस और टीआरएस के समर्थकों में भिड़ंत हो गई। दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं में झड़प इतनी बड़ी हो गई थी कि एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे।
#WATCH: TRS and Congress workers throw chairs at each other during a meeting in Telangana’s Peddapalli. pic.twitter.com/PKcjTBzC3J
— ANI (@ANI) August 23, 2017