80 साल की उम्र में भी बुलंद है अन्ना के हौसले, कहा आज भी बॉर्डर पर लड़ने को हूं तैयार

0
अन्ना

जनलोकपाल आंदोलन के अगुआ रहे वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा अगर भारत-पाक में युद्ध हुआ तो मैं भी बॉर्डर पर लड़ने जाऊंगा। हालांकि, अन्ना ने यह भी कहा है कि हमें नहीं लड़ना चाहिए, लेकिन अगर पाकिस्तान के रूख में बदलाव नहीं आता है तो ऐसा करना पड़ेगा। उन्होंने कहा है कि अगर पाकिस्तान नहीं बदलता है और युद्ध करना पड़ता है तो वे भी जंग लड़ने बॉर्डर पर जाना चाहते हैं।

इसे भी पढ़िए :  समाजवादी पार्टी के कुनबे में कलह का क्या होगा अंजाम ? देखिए COBRAPOST IN-DEPTH LIVE

उनके जीवन पर बन रही फिल्म ‘अन्ना : किसन बाबूराव हजारे’ के प्रचार के लिए एक कार्यक्रम में मुंबई पहुंचे अन्ना हजारे ने कई अन्य मुद्दों पर भी अपनी बात रखी। पाकिस्तानी कलाकारों को MNS की ओर से मिली धमकी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि युद्ध और कला दो अलग है। हमें दोनों को अलग-अलग रखना चाहिए। आर्ट लोगों को प्रेरित करता है। अगर आर्ट का इस्तेमाल गलत रूप में होता है तो उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।

इसे भी पढ़िए :  सावधान! असली से पहले बाजार में आए 2000 रुपए के नकली नोट, ऐसे करें पहचान