पाकिस्तानी कलाकारों को देश छोड़ने की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) की धमकी के बाद कुछ फिल्ममेकरों के साथ साथ अन्य लोगों ने इसके खिलाफ नाराजगी जताई है। आपको बता दे उड़ी आतंकी हमले के बाद राज ठाकरे की MNS पार्टी ने पाकिस्तानी कलाकारों को धमकी देते हुए कहा था कि जल्द से जल्द देश छोड़ दे और अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी फिल्मों की शूटिंग रोक दी जाएगी।
इतना ही नहीं MNS ने बॉलिवुड निर्माताओं और प्रॉडक्शन हाउस से अपनी फिल्मों में पाकिस्तानी सितारों को लेने के फैसले पर सवाल किये है।
MNS की इस टिप्पणी पर डायरेक्टर हंसल मेहता ने ट्वीट कर कहा है, ‘केन्द्र में अगली सरकार एमएनएस की ही होगी। एक ही स्ट्रोक में भारत-पाकिस्तान के बीच की समस्या सुलझ गई। आखिरकार ये कलाकार ही तो हैं जो इस तरह के हमलों को भड़काते हैं।’
MNS for next central govt. In one master stroke they have solved the India Pakistan problem. After all it is artistes who provoke attacks.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) September 23, 2016
विक्रम भट्ट ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ‘भारत को कोशिश करनी चाहिए कि वह पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करवाए न कि इस मामले में ऐक्टर्स को फंसाए। क्योंकि ऐसा करने से ये पूरा मुद्दे महत्वहीन हो जाएगा।’
पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें ‘उड़ी’ अटैक के खिलाफ खड़ा होना चाहिए? तो भट्ट ने कहा, ‘मैं उनसे उम्मीद हूं कि वे इसके खिलाफ कदम उठाएं, लेकिन क्या वे ऐसा कर सकते हैं? वे कलाकार हैं, क्रिएटिव लोग हैं, कोई ऐक्टिविस्ट नहीं। अगर वे पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के खिलाफ आवाज उठाएंगे तो वे कभी वापस पाकिस्तान कभी नहीं जा पाएंगे। उन्हें अपनी जान को खतरा महसूस होगा और ऐसा भी हो सकता है कि इस डर से वे भारतीय नागरिक ही बन जाएं। मुझे लगता है कि उन्हें हमेशा अपनी सुरक्षा का खतरा रहेगा।’
MNS द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों को दी धमकी पर महाराष्ट्र एसपी के अध्यक्ष अबु आजमी ने चेतावनी देते हुए राज ठाकरे से कहा कि वैध तरीके से पाक से भारत आने वाले कलाकारों को धमकाने की बजाय वह अपने आत्मघाती हमलावरों को लाहौर और कराची भेजें। आजमी ने आगे कहा कि पाकिस्तान अपने फिदायीन भारत भेज रहा है और अगर उनमें क्षमता है तो वह भी अपने हमलावरों को पाकिस्तान भेजें। साथ ही, वैध रूप से पाकिस्तान से भारत आने वालों को धमकाना बंद करें, नहीं तो यह उनके वोट बैंक पर बुरा असल डालेगा।
इसी बीच मुंबई पुलिस ने पाकिस्तानी कलाकारों सो कहा है कि जिन कलाकारों के पास जरुरी कागजात हैं, उन्हें धमकी से डरने की जरूरत नहीं हैं।
और किस किस ने पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में उठाई आवाज अगले स्लाइड में पढ़ें – next बटन पर क्लिक करें