जम्मू कश्मीर में उरी हमले पर आखिरकार देर से सही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बोलने का वक्त तो मिला, लेकिन बेशर्मी पर उतरे शरीफ एक बार फिर ज़हर उगलते दिखाई दिए। शराफत का चोला पहनने वाले शरीफ को ये कहते ज़रा भी शर्म ना आई कि उरी हमले का जिम्मेदार भारत खुद है। जबकि भारत के पास तमाम ऐसे सबूत मौजूद हैं जो चीख-चीख कर पाकिस्तान की पोल खोल रहे हैं। शरीफ ने ‘सबूतों के बिना’ पाकिस्तान पर दोषारोपण करने को लेकर भारत की निंदा की और दावा किया कि उड़ी में हुआ आतंकवादी हमला कश्मीर में हालात को लेकर लोगों की ‘प्रतिक्रिया’ का परिणाम हो सकता है। शरीफ ने शुक्रवार को लंदन में कहा, ‘उड़ी हमला कश्मीर में ज्यादतियों की प्रतिक्रिया हो सकता है क्योंकि पिछले दो महीनों में मारे गए लोगों और अपनी आंखें गंवाने वाले लोगों के प्रियजन के साथ निकट संबंधी आहत और गुस्से में हैं।’
शरीफ यूएन की जनरल असेंबली सेशन में भाग लेने के बाद न्यू यॉर्क से आते समय लंदन में रुके थे। शरीफ ने कहा कि भारत ने बिना किसी जांच के पाकिस्तान को जल्दबाजी में दोषी ठहरा दिया। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को ‘बिना किसी सबूत’ के जिम्मेदार ठहराकर ‘गैरजिम्मेदाराना तरीके’ से व्यवहार किया।
नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक
पढ़ें पूरी खबर – जम्मू कश्मीर में उरी हमले पर कैसे ज़हर उगलते दिखे नवाज शरीफ, next बटन पर क्लिक करें