उरी हमले पर नवाज शरीफ ने उगला ज़हर, दिया ये शर्मनाक बयान, जरूर पढ़ें

0
उरी हमले
फाइल फोटो।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

जम्मू कश्मीर में उरी हमले पर आखिरकार देर से सही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बोलने का वक्त तो मिला, लेकिन बेशर्मी पर उतरे शरीफ एक बार फिर ज़हर उगलते दिखाई दिए। शराफत का चोला पहनने वाले शरीफ को ये कहते ज़रा भी शर्म ना आई कि उरी हमले का जिम्मेदार भारत खुद है। जबकि भारत के पास तमाम ऐसे सबूत मौजूद हैं जो चीख-चीख कर पाकिस्तान की पोल खोल रहे हैं।  शरीफ ने ‘सबूतों के बिना’ पाकिस्तान पर दोषारोपण करने को लेकर भारत की निंदा की और दावा किया कि उड़ी में हुआ आतंकवादी हमला कश्मीर में हालात को लेकर लोगों की ‘प्रतिक्रिया’ का परिणाम हो सकता है। शरीफ ने शुक्रवार को लंदन में कहा, ‘उड़ी हमला कश्मीर में ज्यादतियों की प्रतिक्रिया हो सकता है क्योंकि पिछले दो महीनों में मारे गए लोगों और अपनी आंखें गंवाने वाले लोगों के प्रियजन के साथ निकट संबंधी आहत और गुस्से में हैं।’

इसे भी पढ़िए :  पंजाब में मस्जिद में कुरान का अनादर, मौलवी का रिश्तेदार गिरफ्तार

शरीफ यूएन की जनरल असेंबली सेशन में भाग लेने के बाद न्यू यॉर्क से आते समय लंदन में रुके थे। शरीफ ने कहा कि भारत ने बिना किसी जांच के पाकिस्तान को जल्दबाजी में दोषी ठहरा दिया। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को ‘बिना किसी सबूत’ के जिम्मेदार ठहराकर ‘गैरजिम्मेदाराना तरीके’ से व्यवहार किया।

इसे भी पढ़िए :  500-1000 रुपए बंद होने से फ्लिपकार्ट और अमे‍जन ने बंद की कैश ऑन डिलीवरी

नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक

पढ़ें पूरी खबर – जम्मू कश्मीर में उरी हमले पर कैसे ज़हर उगलते दिखे नवाज शरीफ, next बटन पर क्लिक करें

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  मर्यादा भूला पाकिस्तान, सिंधु जल समझौते पर भारत को दे डाली धमकी, कहा रहे तैयार