नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में शरीफ के हवाले से कहा गया, ‘भारत कोई जांच किए बिना उड़ी घटना के चंद घंटों बाद पाकिस्तान पर आरोप कैसे लगा सकता है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि ‘पूरी दुनिया’ कश्मीर में ‘भारत के अत्याचारों के बारे में जानती है’ जहां ‘अब तक करीब 108 लोग मारे जा चुके हैं और 150 लोग आंखें गंवा चुके हैं और हजारों लोग घायल हुए हैं।’
नवाज शरीफ ने जोर देकर कहा कि इंडिया निर्दोष कश्मीरियों के खिलाफ अत्याचार कर रहा है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ आरोप लगाने से पहले कश्मीर में अपनी भूमिका को देखे। उन्होंने कहा कि इंडिया को भी कश्मीरियों के मारे जाने पर जांच करानी चाहिए। नवाज शरीफ ने कहा कि इस इलाके में शांति तब तक कायम नहीं हो सकती जब तक कश्मीर विवाद का समाधान नहीं हो जाता।
रविवार सुबह भारी सुरक्षा बंदोबस्त से घिरे होने के बावजूद उत्तरी कश्मीर के उड़ी में इंडियन आर्मी बेस पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में इंडियन आर्मी के 18 जवान मारे गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले के बाद कहा था कि जो भी इस हमले के पीछ हैं वे सजा से बच नहीं पाएंगे। इस हमले के बाद इंडिया और पाकिस्तान के संबंधों में भारी तनाव आ गया है। यहां तक कि इसका इसका असर यूनाइटेड नेशन की जनरल असेंबली में भी देखने को मिला।
इस खबर से जुड़ी वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –