सड़क हादसे में एक परिवार के पांच लोगों की मौत, अकेली रह गई एक जान

0
पांच लोगों
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पंजाब में कोटकपुरा के मुक्तसर रोड पर एक कार पेड़ से टकरा गई जिसके कारण एक भीषण दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे की वजह से कार में मौजूद एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक लड़की को गाड़ी से जिंदा बाहर निकाल लिया गया।

इसे भी पढ़िए :  दिग्विजय सिंह का पीएम पर तंज, कहा- 'मोदी जी, आप बिल्कुल गधे के माफिक काम कर रहे हैं'

दुर्घटना कोटकपुरा के मुक्तसर रोड पर बेकाबू कार के पेड़ से टकराने से हुई। इस दुर्घटना में जलालाबाद का पूरे परिवार के पांच लोगों की मौत खत्म हो गई। मरने वालों में दंपति और उसके दो बेटे और दोहती शामिल है। दंपति की बेटी को बचा लिया गया। जलालाबाद के गांव रोड़ांवाली का गुरदयाल सिंह अपनी पत्नी बिमला रानी, दो बेटों रमेश कुमार और हरजिंदर और बेटी सुनीता के साथ स्विफ्ट डिजाइयर गाड़ी में मुक्तसर की ओर से आ रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  आरएसएस हुआ हाईटेक, भोपाल में वेबसाइट सेवा गाथा का हुआ लोकार्पण

बताया जाता है कि कोटकपुरा के पास मुक्तसर रोड पर एक पेड़ सड़क के बीच गिरा था। उसे बचाने के चक्कर में गुरदयाल की कार दूसरे पेड़ से जा टकराई। हादसे में गुरदयाल सिंह, बिमला रानी, रमेश, हरजिंदर और सुनीता की बेटी आरती की मौत पर मौत हो गई।

इसे भी पढ़िए :  शिवपाल का आरोप: CBI से बचने के लिए बीजेपी से मिल गए है घर के लोग
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse