बात करते समय फटा iPhone, शख्स की हालत गंभीर

0
तमिलनाडू
सोर्स आज तक

मोबाइल की बैटरी फटने की घटनाएं पहले से ही सुर्खियों में रही हैं लेकिन, सैमसंग और आईफोन जैसे फोन फटने के कई मामले सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही तमिलनाडू का मामला सामने आया है जहां एक आईफोन के फट जाने की वजह से एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति बाईक चला रहा था। और इसी बीच किसी का फोन आया और जैसे ही वो उठाने लगा तो मोबाइल फट गया। इसके बाद वहां उपस्थित लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।

इसे भी पढ़िए :  कावेरी विवाद : तमिलनाडु में तमाम विपक्षी दलों ने एकजुट होकर किया रेल रोको प्रदर्शन

 

बताया जा रहा है कि बाईक चला रहा व्यक्ति अपने किसी रिलेटिव से उनके घर मिलने जा रहा था। उसके बीच उनके घर से किसी का फोन आता है। ये देख व्यक्ति फोन जैसे ही उठाने जाता है। उसका आईफोन अचानक फट जाता और उसके फोन में आग लग जाता हैं। साथ ही उसमें से लपटें निकलने लगी।

इसे भी पढ़िए :  मान गए मुलायम, बेटे के लिए करेंगे चुनाव प्रचार लेकिन यह है पेंच !

 

बता दें कि उस व्यक्ति के पास मोबाइल आईफोन 7 था। जैसे ही फोन फटा उसका बैलेंस बिगड़ गया और बाईक फिसल गई। वो बाईक के साथ ही गिर गया गिरते ही उनकी राइट आर्म भी टूट गई। और आईफोन फटने से उसका निचला जबड़ा और आईब्रो जल गई। ये देख वहां के लोगों ने उसकी मदद की और उसे अस्पताल पहुंचाया।

इसे भी पढ़िए :  'भाजपा भगाओ रैली' से पहले अकेले पड़े लालू

आईए आपको बताते है कि आईफोन को फटने से कैसे रोक सके और इससे कैसे बच सके,