श्रीनगर:भाषा: अलगाववादियों के एक विरोध मार्च के आह्वान के कारण दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग शहर में आज कर्फ्यू लगा दिया गया जबकि श्रीनगर शहर के तीन थाना क्षेत्र इलाकों में यह पहले से ही जारी है। इस बीच, घाटी में लगातार 76 वें दिन आज जनजीवन प्रभावित हुआ है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अलगाववादियों के जिले में मार्च के आह्वान को देखते हुये कर्फ्यू लगा दिया गया है। मुख्य इलाके (शहर के बीच) के तीन थाना क्षेत्रों में भी प्रतिबंध जारी है।’’ उन्होंने बताया कि ग्रीष्मकालीन राजधानी के तीन थाना क्षेत्रों में जहां पर कर्फ्यू जारी है वे नाउहट्टा, एम आर गंज और खानयार है।
इसे भी पढ़िए-70 साल में पहली बार, पाकिस्तान में घुसी सेना, पढ़िए कितनों को मारा…
अधिकारी ने बताया कि घाटी में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगातार जारी है। अलगाववादियों ने अनंतनाग और श्रीनगर के उपरी इलाकों में विरोध मार्च का आह्वान किया है। घाटी में हालिया आंदोलन की अगुवाई कर रहे अलगाववादियों ने अपना विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम 29 सितंबर तक बढ़ा दिया है। उन्होंने कुछ दिनों पर हड़ताल में समय-समय पर छूट देने की घोषणा की है।
तस्वीरों में देखिए- अगर भारत-पाक के बीच परमाणु युद्ध होगा तो कितना नुकसान होगा
अगले पेज पर पढ़िए- क्या है अनंतनाग के हालात