‘आप’ विधायक सोमनाथ भारती गिरफ्तार, दो दिन में ‘आप’ के दूसरे विधायक की गिरफ्तारी, पढ़िए क्यों ?

0
सोमनाथ भारती
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

आम आदमी पार्टी इन दिनों मुश्किल दौर से गुज़र रही है। बुधवार को आप विधायक अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी के बाद आज आप के एक और विधायक सोमनाथ भारती को गिरफ्तार कर लिया गया है। विधायक सोमनाथ भारती को एम्स के सुरक्षाकर्मियों से मारपीट करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एम्स अस्पताल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी आरएस रावत की शिकायत पर भारती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। इसमें भारती और उनके समर्थकों के खिलाफ एम्स की संपत्ति क्षतिग्रस्त करने और सुरक्षा गार्डों से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया था। हालांकि भारती ने इन आरोपों से इनकार किया है।

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, तीन तलाक असंवैधानिक

आपको बता दें कि एम्स की मुख्य सुरक्षा अधिकारी आर एस रावत ने सोमनाथ भारती के खिलाफ हौजखास थाने में मामला दर्ज करवाया था, जिसके बाद पुलिस ने आज उनको गिरफ्तार कर लिया है। सोमनाथ ने ट्वीट के जरिए अपने गिरफ्तार होने की जानकारी दी है।

इसे भी पढ़िए :  ढाका हमले के मास्टरमाइंड तमीम चौधरी समेत 3 आतंकियों की मौत

 

 

 

हौज खास पुलिस थाने में अपनी लिखित शिकायत में रावत ने कहा था कि भारती ने 9 सितंबर को सुबह लगभग 9.45 बजे सरकारी एम्स की चारदीवारी को क्षतिग्रस्त करने के लिए भीड़ को उकसाया।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: PM मोदी पर कांग्रेस का निशाना, कहा- देश का चौकीदार सो रहा, जबकि गरीब आदमी जाग रहा

पुलिस की फाइल में सोमनाथ भारती के खिलाफ क्या कुछ आरोप लगे, अगली स्लाइड में पढ़े 

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse