आम आदमी पार्टी इन दिनों मुश्किल दौर से गुज़र रही है। बुधवार को आप विधायक अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी के बाद आज आप के एक और विधायक सोमनाथ भारती को गिरफ्तार कर लिया गया है। विधायक सोमनाथ भारती को एम्स के सुरक्षाकर्मियों से मारपीट करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एम्स अस्पताल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी आरएस रावत की शिकायत पर भारती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। इसमें भारती और उनके समर्थकों के खिलाफ एम्स की संपत्ति क्षतिग्रस्त करने और सुरक्षा गार्डों से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया था। हालांकि भारती ने इन आरोपों से इनकार किया है।
आपको बता दें कि एम्स की मुख्य सुरक्षा अधिकारी आर एस रावत ने सोमनाथ भारती के खिलाफ हौजखास थाने में मामला दर्ज करवाया था, जिसके बाद पुलिस ने आज उनको गिरफ्तार कर लिया है। सोमनाथ ने ट्वीट के जरिए अपने गिरफ्तार होने की जानकारी दी है।
I m in hauzkhas police station under arrest in gautam nagar kalah.
— Adv. Somnath Bharti (@attorneybharti) September 22, 2016
हौज खास पुलिस थाने में अपनी लिखित शिकायत में रावत ने कहा था कि भारती ने 9 सितंबर को सुबह लगभग 9.45 बजे सरकारी एम्स की चारदीवारी को क्षतिग्रस्त करने के लिए भीड़ को उकसाया।
पुलिस की फाइल में सोमनाथ भारती के खिलाफ क्या कुछ आरोप लगे, अगली स्लाइड में पढ़े