यादव सिंह पर कसा शिकंजा, ED ने जब्त की 20 करोड़ की संपत्ति

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। मनी लांड्रिंग के आरोपों की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यूपी के नोएडा प्राधिकरण के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह के करीब 20 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। यह कार्रवाई टेंडर घोटाले में कोर्ट में दाखिल आरोपपत्र के आधार पर हुई है।

इसे भी पढ़िए :  इसांनियत शर्मासार! बिल चुकाने के लिए भीख मांगता रहा पिता, अस्पताल ने पत्नी को बनाया बंधक

नोएडा के चर्चित करोड़पति यादव सिंह पर शिकंजा कसते हुए ईडी ने सोमवार(16 जनवरी) को 19.92 करोड़ की संपत्ति कुर्क की। ईडी के मुताबिक, कुल जब्त की गई संपत्तियों में यादव की तीन निर्माण कंपनियां और उनकी पत्नी के मालिकाना हक वाली एक फर्म शामिल है।

इसे भी पढ़िए :  बिहार में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 89 हुई, राहत कार्यों के लिए 315 करोड़ रुपए मंजूर

यादव सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप हैं। उस पर भ्रष्टाचार के जरिए बीस हजार करोड़ का काला साम्राज्य खड़ा करने का आरोप है। साथ ही आरोपो के मुताबिक, उन्होंने नोएडा प्राधिकरण में चीफ इंजीनियर रहते हुए कई सौ करोड़ रुपये घूस लेकर ठेकेदारों को टेंडर बांटे।

इसे भी पढ़िए :  भ्रष्टाचार के मामले में स्वाति मालीवाल को कोर्ट ने भेजा समन