नई दिल्ली। उत्तराखंड के ऋषिकेश में सोमवार(16 जनवरी) को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने खादी ग्रामोद्योग के कैलेंडर पर छपे पीएम मोदी की तस्वीर और उनके द्वारा पहले गए कथित 15 लाख रुपये के सूट को लेकर कुछ अलग तरीके से हमला बोला।
राहुल ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री चरखे के साथ फोटो खिंचवाते हैं, लेकिन काम उद्योगपतियों के लिए करते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी गरीबों की बात करते हैं, लेकिन वो गरीबों के बीच कभी नहीं जाते।
इस दौरान राहुल गांधी ने अपना कुर्ता दिखाते हुए कहा कि मेरा कुर्ता भी फटा है, जूता भी फटा है, लेकिन मोदीजी के कपड़े हमेशा दुरुस्त दिखते हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अपने कुर्ते की जेब में हाथ डाला और फटे होने की वजह से उनका हाथ कुर्ते के बाहर आ गया।
वहीं इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सचिव श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष पर राजनीति के स्तर को नीचे गिराने का आरोप लगाया। शर्मा ने कहा कि सत्ता मिलने पर कांग्रेस जनता के कपड़े फाड़ने का काम करती है।
अगले स्लाइड में देखें, वीडियो