नहीं रहे उत्तराखंड के प्रसिद्ध लेखक दयानंद अनंत, 88 साल की उम्र में हुआ निधन

0
लेखक

उत्तराखंड के प्रसिद्ध लेखक एवं साहित्यविद् दयानंद अनंत का बुधवार को नैनीताल से कुछ दूर भवाली में उनके आवास पर निधन हो गया। वह 88 साल के थे। उनके परिजनों ने यह जानकारी दी। 1929 में नैनीताल में जन्मे अनंत ने नैनीताल से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद लखनऊ से उच्च शिक्षा हासिल की।

इसे भी पढ़िए :  जब सैनिक कई दिनों तक भूखे रह सकते हैं तो हम क्यों नहीं, रामदेव बाबा

वे उत्तराखंड के प्रख्यात लेखकों में एक थे। उन्होंने लघु कथा पुस्तकें, तीन उपन्यास और पांच टेलीविजन नाटक लिखने के अलावा कई कामिक लिखे। उन्होंने कई कथाओं का अन्य भाषाओं से हिंदी में अनुवाद भी किया।

इसे भी पढ़िए :  चुनाव से दो दिन पहले BSP उम्मीदवार की मौत, पढ़िए आगे क्या होगा

अनंत ने रूसी दूतावास में जनसंपर्क अधिकारी के रूप में काम किया था। बाद में उन्होंने 1980 में दिल्ली से ‘पर्वतीय टाइम्स ’ अखबार निकाला और करीब एक दशक रिपीट एक दशक तक उसके संपादक रहे। उन्हें कई सम्मानों से सम्मानित किया गया था।

इसे भी पढ़िए :  रावत को कुर्सी वापस दिलाएगा ‘काला टीका’, जानिए कैसे