न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हालिया घरेलू टेस्ट सीरीज़ में 3-0 से सूपड़ा साफ कर जीतने वाली टीम इंडिया को रविवार से शुरू होने जा रही पांच एक-दिवसीय मैचों की सीरीज़ से पहले एक झटका लगा, जब उसके बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना के वायरल बुखार की वजह से पहले वन-डे में खेलने की संभावना खत्म हो गई।
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान में बताया कि रविवार, 16 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में होने वाले पेटीएम ओडीआई ट्रॉफी के पहले एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में रैना नहीं खेल पाएंगे।
खराब फॉर्म के चलते अक्टूबर, 2015 के बाद से टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज़ के पहले तीन वन-डे के लिए 15-सदस्यीय टीम में लिया गया था। सीरीज़ का दूसरा और तीसरा वन-डे मैच दिल्ली तथा मोहाली में 20 और 23 अक्टूबर को खेला जाएगा।