अमित शाह ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- जो काम बापू नहीं कर पाए वो अब दूसरा गांधी कर रहा

0
अमित शाह
अमित शाह (फाइल फोटो )

हरियाणा के रोहतक में बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के खात्मे और देश में वंशवाद की राजनीति के अंत के लिए राहुल गांधी जिम्मेदार हैं। रोहतक में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘गांधी जी ने कहा था कि आजादी के तुरंत बाद कांग्रेस को बिखर जाने देना चाहिए…खैर वो गांधी ने नहीं किया, लेकिन अब वहीं काम एक दूसरा गांधी कर रहा है।’ अमित शाह ने कहा कि जहां भी बीजेपी सत्ता में आई, विकास का रास्ता खुला, लोगों की उम्मीदें जगीं, लेकिन जब इन जगहों पर कांग्रेस का राज था तो विकास की दर काफी नीचे थी। उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा सत्ता संभालते ही विकास की गाड़ी दौड़ पड़ी है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी के ‘बाथरूम में रेनकोट’ वाले बयान पर भड़के राहुल, बताया शर्मनाक

अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने देश को वंशवाद और तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्त करने का काम किया है। हरियाणा में बीजेपी की पहली राज्य सरकार को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो उन नीतियों और सिद्धांतों पर आधारित है, जिससे देश का विकास हो सके।

इसे भी पढ़िए :  रामदेव ने लालू को बताया 'देश की धरोहर', भतीजी से तेजप्रताप की शादी की अटकलें तेज

Source: Jansatta