पढ़िए आखिर क्यों है स्मृति ईरानी फिर से चर्चा के केंद्र में

0

स्मृति ईरानी, मोदी सरकार की एक ऐसी मंत्री जहां भी जातीं है चर्चा ही चर्चा रहती है। कभी चर्चा पैदा कर देतीं हैं तो कभी चर्चा का विषय बन जाती है। शिक्षा मंत्रालय से तबादले के बाद कपड़ा मंत्रालय में आने के बाद स्मृति की चर्चा धीरे धीरे कम होने लगी थी। लेकिन स्मृति तो स्मृति है। अब स्मृति की चर्चा भारतीय हैंडलूम के प्रमोशन में हो रहा है। स्मृति ने देशी हैंडलूम के प्रमोशन के लिए लोगों के साथ साथ अपने साथियों से भी अपील की है। अब लोगों पर क्या असर पड़ेगा ये तो बाद में पता चलेगा लेकिन स्मृति के साथी नेताओं ने तो स्मृति की बात तो मानते नजर आ रहे हैं।
चलिए देखते हैं कौन कौन से लोगों ने हैंडलूम को प्रमोट करने के लिए हैंडलूम वस्त्र धारण किए।

इसे भी पढ़िए :  तीन दिन के मासूम की हार्ट सर्जरी करायेंगी सुषमा स्वराज, ट्विटर पर मांगी गयी थी मदद

तीनों सखिया सुषमा, स्मृति और मेनका

किरण रिजजू

जयंत सिंहा

निरुपमा राव

देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता

और अंत में खुद स्मृति

इसे भी पढ़िए :  प्लेन हाइजैक कर सकते हैं आतंकवादी, हाई अलर्ट पर मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद के हवाई अड्डे