स्मृति ईरानी गुजरात से राज्य सभा सांसद हैं। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद उन्हें मानव संसाधन मंत्री बनाया गया था। लेकिन मंत्रीमंडल फेरबदल के दौरान उनसे यह मंत्रालय छीन लिया गया था। उन्हें कपड़ा मंत्रालय दिया गया था। मानव संसाधन मंत्री के कार्यकाल के दौरान स्मृति ईरानी काफी विवादों में रही थीं। विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर्स की नियुक्तियों को लेकर उनपर काफी आरोप लगे थे। साथ ही हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले ने भी उनके मंत्रालय की काफी किरकिरी कराई थी।
अमेरिकी अखबार ने उनके लिए लिखा था कि वे मोदी सरकार में सबसे अधिक फजीहत झेलने वाली मंत्री हैं। स्मृति ईरानी की डिग्री को लेकर भी सवाल उठे हैं। यह मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। ईरानी ने अपने चुनाव दस्तावेजों में लिखा था कि उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से डिग्री ले रखी है।