नशे में धूत चार युवकों ने स्मृति ईरानी का किया पीछा, खानी पड़ी जेल की हवा

0
स्‍मृति ईरानी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने अपनी कार का पीछा करने का मामला सामने आया है। इस बारे में उन्‍होंने दिल्‍ली के चाणक्‍यपुरी थाने में इसकी शिकायत की है। आरोप है कि कार सवार चार युवकों ने उनकी कार का पीछा किया और कार को ओवरटेक करने का प्रयास किया। मामला शनिवार (एक अप्रैल) को शाम साढ़े पांच बजे का दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके का है। चारों युवक दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के तहत राम लाल आनंद कॉलेज के पढ़ने वाले हैं। उनका मेडिकल कराया गया है ताकि पता लगाया जा सके कि वे नशे में थे या नहीं। उनसे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार कपड़ा मंत्री स्‍मृति ईरानी एयरपोर्ट से जा रही थीं, इसी दौरान चार कार सवार युवक उनकी गाड़ी का पीछा करने लगे। इस पर स्मृति ईरानी ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को जानकारी दी। हालांकि पुलिस ने अभी एफआईआर दर्ज नहीं की है।

इसे भी पढ़िए :  भगवद् गीता वाले बयान पर नकवी का तंज, बोले- सरकार के 15 साल पूरे होने पर योगा भी करेंगे राहुल गांधी

स्‍मृति र्इरानी ने साल 2015 में गोवा में फैब इंडिया के ट्रायल रूम की ओर कैमरा लगाए जाने की शिकायत की थी। उन्‍होंने अपनी शिकायत में कहा था कि फैब इंडिया के कंडोलिम स्थित स्टोर में कैमरा ट्रायल रूम की ओर लगाया गया था। इससे लोगों की रिकॉर्डिंग की जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया था।

इसे भी पढ़िए :  स्मृति ने खरीदी लाखों की साड़ी, सचिव ने बिल पास करने से मना किया तो हुई तकरार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse