अनिल बैजल बने दिल्‍ली के नए उपराज्‍यपाल

0
अनिल बैजल
फाइल फोटो।

नजीब जंग के इस्तीफे के बाद अब पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल बैजल को दिल्ली का उप राज्यपाल नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को उपराज्यपाल पद पर बैजल की नियुक्ति पर मुहर लगा दी है। बता दें, पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग ने 22 दिसंबर को एलजी पद से इस्तीफा दे दिया था। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नजीब जंग का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। 1969 बैच के आईएएस अफसर अनिल बैजल अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में गृह सचिव रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  अनिल बैजल होंगे दिल्‍ली के नए उपराज्‍यपाल!

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर दिल्ली का लेफ्टिनेंट गवर्नर बनने पर अनिल बैजल का स्वागत किया है।

कौन हैं अनिल बैजल

इसे भी पढ़िए :  आतंकी मूसा ने भारतीय मुसलमानों को बताया बेशर्म, कहा 'हमसे जुड़ो, गोरक्षकों को सिखाओ सबक'

अनिल बैजल 1969 बैच के आईएस ऑफिसर हैं। वो अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय गृह सचिव रह चुके हैं। उन्होंने केंद्र सरकार में कई अहम भूमिकाएं निभाई हैं। वे इस समय थिंकटैंक विवेकानंद फाउंडेशन से जुड़े हैं। इसके अलावा बैजल दिल्ली विकास प्राधिकरण के वाइस प्रेसिडेंट रहे हैं और इनकी इमेज एक तेजतर्रार अफसर के तौर पर रही है। वो इंडियन एयरलाइंस के सीएमडी, प्रसार भारती के सीईओ, गोवा के डेवलपमेंट कमिश्नर के तौर पर भी काम कर चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  ब्रायन का आरोप- ट्रोल करने वालों को फॉलो करते हैं PM मोदी, बचाव में उतरीं स्मृति ईरानी

नए उपराज्यपाल के पदभार संभालने के बाद, ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि अब दिल्ली की राजनीति क्या रंग लेती है।